जय जगन्नाथ।
कई वर्ष पूर्व 80 और 90 के दशक में जब अमेरिका और अन्य यूरोपीय देश कि सरकारों ने भारत को सुपर कंप्यूटर देने से मना कर दिया था तब भारत के वैग्यानिकों ने पैरलेल प्रोसेसर टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए स्वयं सुपर कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी को विकसित किया।
कुछ ऐसा ही पुनः भारत की सेना और DRDO ने मिलकर किया है। अपना स्वयं का 9x19mm कैलिबर सब मशीन गन (SMG) बनाया है, जिसे एक बहुत ही सुन्दर नाम दिया गया है -ASMI.
लोकेश मशीन्स लिमिटेड नामक सीएनसी मशीन बनाने वाली कंपनी को नॉर्दर्न कमांड ऑफ द आर्मी से 550 ASMI बनाने का order प्राप्त हुआ है।
भारत का अपना स्वयं से विकसित यह पहला SMG है।
19 मिली मीटर कैलिबर सब-मशीन-गन, असमी, इजरायल के ऊज़ी और जरमैन कंपनी हेकलर ऐंड कोच MP5 से गुणवत्ता और डिजाइन में बेहतर माना गया है।
इसका सम्पूर्ण निर्माण तीन वर्ष से भी कम समय में हुआ है।
भारत के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह एक अत्यंत उत्साहवर्धक समाचार है।